भारत में कोरोना के लेकर नए चिंता युक्त स्थिति शुरू हो गई है. भारत में आज देखते ही देखते हैं सक्रिय कोविड-19 के मामले 53000 से ऊपर हो गए हैं । मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रतिदिन के बढ़ते हुए मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है । कई राज्यों के अस्पतालों में कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी शुरू कर दिए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा आए मामले.
अगर देश में पीछे 24 घंटे के आंकड़े की बात की जाए तो 10753 नए मामले इससे जुड़े हुए रिकॉर्ड किए गए हैं। हालांकि शुक्रवार को यह संख्या 11,000 से ज्यादा थी।
मौत के आंकड़े भी आए सामने।
इस पूरे मामले में केवल दिल्ली में आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है वही महाराष्ट्र में चार लोग राजस्थान में तीन और कुछ अन्य राज्यों में भी एक एक मौत की सूचना है.
कई जगह लागू हो गया पुराना नियम
बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली, मुंबई समेत कई जगहों पर मास्क इत्यादि के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया गया है. चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए रिक्वेस्ट डॉक्टरों का भी मानना है कि अब ऐसी स्थिति में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और बाहर तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास का प्रयोग करना खुद के लिए और दूसरे के लिए भी बेहतर होगा.