समय समय पर होती है जांच
ओमान में अवैध प्रवेश को लेकर समय समय पर जांच चलती रहती है। कई ऐसे प्रवासी होते हैं जो खुद अवैध प्रवेश की कोशिश करते हैं या दूसरे यात्रियों को ट्रांसपोर्ट करने में मदद करते हैं। अधिकारियों के द्वारा इसी तरह की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि Minister of Transport, Communications and Information Technology (MTCIT) ने घोषणा की है कि प्रवासी कामगारों के द्वारा बिना लाइसेंस के यात्रियों के ट्रांसपोर्ट करने के 1,440 उल्लंघन मामले सामने आए हैं।
बयान जारी कर मंत्रालय ने दी जानकारी
MTCIT ने अपने बयान में कहा है कि मंत्रालय ने Land Transport Law issued by Royal Decree No 10/2016 और उसके रेगुलेशन के उल्लंघन के 546 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें प्रवासी कामगारों ने बिना लाइसेंस के कई प्रोडक्ट की डिलीवरी और ट्रांसपोर्टेशन का काम किया है।
मंत्रालय ने सभी से अपील किया है कि लोगों समेत कंपनियों को Land Transport Law के नियम का पालन करना होगा। इस तरह के जांच अभियान जारी रहेंगे ताकि आरोपियों पर लगाम लगाया जा सके।