एक नजर पूरी खबर

  • खाड़ी देशों से वापसी का सिलसिला जारी
  • दम्मम से लौटे 160 भारतीय
  • दम्मम से हैदराबाद पहुंची Flight AI 1918

International Flights: Air India to Operate 14 More Flights ...

खाड़ी देशों से वापसी का सिलसिला जारी है। ऐसे में वंदे भारत मिशन के तहत आज दम्मम से 160 भारतीयों की वापसी हो रही है।

बता दे दम्मम से 168 भारतीयों को लेकर Flight AI 1918 भारत के लिए निकल चुकी है। इसमें 168 भारतीयों  में बच्चें भी शामिल बताये जा रहे हैं।

Vande Bharat Mission, Phase 3: Air India to offer more seats after ...

दम्मम से हैदराबाद तक किंग फहद इंटल एयरपोर्ट दम्मम से रवाना हुई, कुछ ही देर में अपनी सरजमी पर कदम रखेंगे सभी प्रवासी भारतीय नागरिक। बता दे कोरोनाकाल में जारी बंदी के चलते दूसरे देशों में भारी संख्या में लोग फंस गए है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.