पुलिस ने एक गैंग का भंडाफोड़ किया
शारजाह पुलिस ने एक गैंग का भंडाफोड़ किया है जिस पर निवासियों के साथ करोड़ों दिरहम के ठगी का आरोप है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Major General Saif Al Zari Al Shamsi, Commander-in-Chief of Sharjah Police ने ‘Operation 173’ के बारे में जानकारी दी है।
बताया गया कि इस गैंग में पांच आरोपी शामिल हैं जिनमें से दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी के पास से 173 counterfeit bank cards और Dh3million कैश बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास 132 chequebooks, 21 smartphones, 18 प्रवासियों के Emirates ID, 6 नकली कंपनी स्टांप आदि भी बरामद किया गया है।
कैसे करते थे ठगी?
बताया गया कि आरोपी बैंक अधिकारी बनकर बैंक डिटेल अपडेट करने के लिए मासूम नागरिकों को कॉल किया करते थे और इस दौरान उनके खाते से रकम निकाल लिया करते थे। बताया गया कि आरोपी इसी तरह से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से लोगों के साथ ठगी किया करते थे।