फर्जी नियुक्ति से रहे सावधान
विदेश में काम पर जाने वाले कामगारों को नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सावधान रहना चाहिए। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें नकली कंपनी के द्वारा कामगारों की नियुक्ति करवाई जाती है और इसका फायदा आरोपी मासूम लोगों को लूटकर उठाते हैं। बहरीन से इसी तरह का एक मामला सामने आया है।
बिना लाइसेंस के चलाते थे रिक्रूटमेंट एजेंसी
बताते चलें कि बहरीन में बिना लाइसेंस वाला रिक्रूटमेंट एजेंसी चलाने के आरोप में दो एशियाई प्रवासियों को जेल की सजा सुनाई गई है। दोनों को तीन महीने जेल और BD3,000 का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी सोशल मीडिया के द्वारा मासूम लोगों को जॉब देने के नाम पर फंसाते थे। LMRA अधिकारियों ने इस बात की जानकारी मिलते ही इसकी जानकारी लोक अभियोजक को दे दी।
दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है
सुबूत के आधार पर लोक अभियोजक ने आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 3 महीने जेल के बाद दोनों को देश निकाला की सजा दे दी जाए।