20 लोगों की मौत
बिहार के अलग अलग जिलों में वज्रपात से 20 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार की शाम से मंगलवार की शाम तक 8 जिलों में वज्रपात का तांडव देखने को मिला है। इस घटना से सभी आहत हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर बनाए रखे
अपील की गई है कि मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर बनाए रखे और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा वज्रपात से बचाव के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन करें। याद रखें ऐसे मौसम में घर में ही रहना समझदारी है।
परिजनों को मिलेगी सहायता राशि
बताते चलें कि मौसम की मार से कैमूर में 7, भोजपुर और पटना में 4, जहानाबाद, अरवल, सिवान, रोहतास एवं औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री के द्वारा पीड़ितों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।