आज बुधवार को लिए गए फैसले के अनुसार कुवैत के कैबिनेट ने अब यह निर्णय किया है कि 20 मार्च तक सारे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर कुवैत बंद करके रखेगा जिसमें समुद्री मार्ग और थल मार्ग भी शामिल है.
कुवैत से बाहर जाने के लिए प्रवासी आजाद हैं लेकिन वह लौटने के लिए 20 मार्च तक उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है.
कुवैत ने यह फैसला बढ़ते हुए कोरोनावायरस के मामलों को लेकर किया है. सोमवार को 899 नए संक्रमण के मामले मिले वहीं पांच लोगों का देहांत भी हो गया. 149 लोग गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती हैं.
इतना ही नहीं कुवैत में कोरोनावायरस को रोकने के लिए कुछ और भी नए एतिहाद उपाय किए गए हैं जैसे कि सरकारी कार्य स्थलों पर केवल 30% कैपेसिटी क्यों अनुमति दी गई है वहीं प्राइवेट कार्य स्थलों पर मात्र 50% वर्कफोर्स को अनुमति दी गई हैं.