2024 Renault Duster: रीनॉल्ट कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में 4 जुलाई 2012 को अपनी Duster गाड़ी को लांच किया था और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में इस कंपनी की सक्सेसफुल गाड़ी भी रही और जब इस गाड़ी को लांच किया था, उस टाइम पर इस गाड़ी की स्टार्टिंग पराई 7.19 लाख थी और टॉप वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख थी और अब ऐसी खबर निकल कर आ रही है कि, 2024 में थर्ड जनरेशन Renault Duster गाड़ी यूरोप में डेब्यू होगी और उसके बाद जल्द ही भारत में भी लांच होगी।
2024 Renault Duster Features
रीनॉल्ट कंपनी की इस गाड़ी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे और आपको इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिलेगा और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी के लिए ADAS (advanced driver-assistance systems) जैसा फीचर भी कंपनी ऑफर करेगी इस गाड़ी में।
यह भी देखें: Mahindra कंपनी की अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकी यह गाड़ी, कौन है 2 और 3 नंबर पर?
Exterior Design Revamped
रीनॉल्ट की अपकमिंग थर्ड जनरेशन डस्टर गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान स्पाई भी किया गया है यूरोप में और आपको इस गाड़ी में नया पावर ट्रेन ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा और नया प्लेटफार्म मिलेगा और एक्सटीरियर डिजाइन में भी चेंज बदलाव और यह गाड़ी 5 और 7 सीटर कंफीग्रेशन के साथ आएगी।
Mild-hybrid & Hybrid Powertrain
और 4X4 जी इस गाड़ी में ऑफर किया जा सकता है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और सेवन सीटर वाला वर्जन हुंडई अल्काजार, XUV700, टाटा सफारी को कड़ी टक्कर देगी और उम्मीद लगाई जा रही है कि, आपको इस गाड़ी में 1.2 लीटर का माइल्ड-हाइब्रिड और नया 1.8 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन भी ऑफर किया जा सकता है।