भारत में हुए रेल हादसे ने सबको चौंका दिया है. सबसे बुरी बात यह है कि अब इस पूरे मामले में मरने वालों की संख्या 200 से ऊपर जा चुकी है. मीडिया एजेंसी की है सूत्रों ने बालेश्वर में हुए इस घटनाक्रम में 207 लोगों के देहांत होने की पुष्टि की है वहीं लगभग 1000 लोग अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं.
घटना इतनी जबरदस्त थी.
हावड़ा से चली हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस बालेश्वर में जब एक मालगाड़ी से टकराई तब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की आवाज इतनी तेज थी कि मानो आसमान से बिजली भारी मात्रा में एक ही जगह एक ही बार गिर गया हो. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए.
देखते-देखते हर जगह मच गया चीख-पुकार.
इस जबरदस्त घटनाक्रम में ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और इस टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन को भारी नुकसान पहुंचा. लगभग पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई. इसमें कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा शुक्रवार को करीब 7 बजे हुआ.
रेल मंत्री के दावे हुए फेल.
कुछ समय पहले खूब सजा हुआ न्यूज़ लोगों के पास आया था जिसमें एक वीडियो जारी किया गया था और रेलवे ने कवच सिस्टम लगाने की बात कही थी. वीडियो में यह दिखाया गया था कि रेल मंत्री खुद इंजन में सवार थे और हाई स्पीड पर चल रहे आमने सामने आ रहे ट्रक पर ट्रेन खुद-ब-खुद दुर्घटना होने से बच जाती है.
इस वीडियो और दावे के बाद रेल मंत्री को मानो मीडिया ने भगवान का दर्जा दे दिया और सबसे बड़ा स्वयं को निछावर करने वाला मंत्री तक करार दे दिया. अब जब लोग उस कवच सिस्टम की बातें पूछ रहे हैं तो रेल मंत्री नदारद हैं, किसी भी प्रकार का कोई जवाब उनके ट्वीट से नहीं है.
रेल मंत्री के तरफ से ऐलान किया गया मुआवजा.
रेल मंत्री ने देर रात अपने टि्वटर अकाउंट से मुआवजा जारी करते हुए बताया कि देहांत होने वाली परिस्थितियों में 1000000 रुपए का मुआवजा परिजनों को दिया जाएगा तो वही गंभीर रूप से घायल लोगों को दो लाख और सामान्य घायलों को ₹50000 मुहैया कराए जाएंगे.