बेंगलुरु की विनाशकारी बारिश ने न केवल आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है बल्कि कार मालिकों के लिए भी एक बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है | हलाकि बारिश से तो लोगो को राहत मिल गई है लेकिन उनकी परेशानिया कम होने का नाम नहीं ले रही है | सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे वीडियो और फोटो वायरल हो रखे है जहा बहुत सी कार पानी में जलमग्न हो रखी है और जब इन कारो के मालिक इन कारो की सर्विस के लिए सर्विस सेंटर जा रहे है तो वहा उनको लाखो रुपये का Estimation थमा दिया जाता है |

An inundated Volkswagen Polo of Anirudh Ganesh during Bengaluru floods (Anirudh Ganesh/@linkedin)

क्या है पूरा माजरा

आइए जानते है इस पूरे माजरे को, अनिरुद्ध गणेश जो की ऐसे ही अपनी जलमग्न कार Polo Hatchback की मरम्मत हेतु बेंगलरू में स्तिथ Volkswagen सर्विस स्टेशन पर पहुँचते है जहा उन्हें 22 लाख रूपये का estimation थमा दिया जाता है | अनिरुद्ध पेशे से एक इंजीनियर है और अमेज़न कंपनी में कार्यरत है | उन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया साइट Linkdin पर साझा किया और इसे उन्होने “क्रोनी कैपिटलिज्म” के नाम से सम्बोधित किया है |

 

Insurance वाले ने बोला TOTAL LOSS

हाल ही में बेंगलुरु आई भीषण बाढ़ में अनिरुद्ध की कार Volkswagen Polo TSI क्षतिग्रस्त हो गई थी | बहुत परेशानी के बाद वह अपनी कार को रात के समय ट्रक से Tow करके Whitefield में स्तिथ Volkswagen Apple Auto ले गए | उनकी कार के वर्कशॉप में 20 दिन पश्चात Volkswagen Apple Auto ने कहा कि रखरखाव का अनुमानित लागत 22 रुपऐ है। इसके बाद उन्होंने अपनी बीमा कंपनी Acko से संपर्क किया, जिसने कहा कि कार को कुल नुकसान के रूप में लिखा जाएगा और वे सर्विस सेंटर से कार एकत्र कर लेंगे |

हालांकि, जब अनिरुद्ध अपनी कार के पेपर लेने के लिए सर्विस सेंटर पहुंचे तो वहा उन्हें 44,840 रुपये का बिल पेश किया गया ।

 

 

क्या है “क्रोनी कैपिटलिज्म”

क्रोनी कैपिटलिज्म एक ऐसी पूंजीवादी अर्थव्यवस्था होती है जिसमें एक बिज़नेस की सफलता बाजार की शक्तियों के द्वारा नहीं बल्कि राजनीतिक वर्ग और व्यापारी वर्ग के बीच सांठगांठ पर निर्भर करती है. इसमें सरकार ऐसी नीतियां बनाती है जिससे एक विशेष वर्ग को लाभ होता है और यह ‘लाभ कमाने वाला वर्ग’ भी सरकार को कुछ लाभ ट्रान्सफर करता रहता है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment