राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें तीन लोगों की चाय पीने के कारण मृत्यु हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि चाय जहरीली थी जिसके कारण तीन लोगों को अपने प्राण गवाने पड़े हैं। यह घटना बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के नलदा गांव की है।
सास, बहु और पोता हैं मृतकों में शामिल
इस बात की जानकारी दी गई है कि को चाय बनाई गई थी उसे घर के 6 सदस्यों ने पी थी जिसे पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और दस्त होने लगे। उसके बाद वो सभी बेहोश होने लगे। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टर ने उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया क्योंकि स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी थी।
लेकिन हालात काबू से बाहर हो गया और 60 साल की वृद्धा सहित पुत्रवधू (चंदा) और पोते अक्षय (10) को नहीं बचाया जा सका। चाय जहरीली कैसे हो गई इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है लेकिन प्रारंभिक जांच में ऐसा माना जा रहा है कि चाय में कुछ जहरीला मिल गया होगा जिसके कारण ऐसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।