ओमान में Muscat Nights की तैयारी को लेकर अधिकारियों के द्वारा अहम डिटेल दिए गए हैं। बताया गया है कि इन तैयारी के लिए कुछ पार्क को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाएगा। बताया गया है कि Al Naseem Public Park और Amerat Public Park को 10 दिसंबर 2024 से तत्कालीन रूप से बंद रखा जाएगा।
Muscat Municipality ने जारी किया बयान
बताते चलें कि Muscat Municipality के द्वारा यह बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि Al Naseem Public Park और Amerat Public Park को तत्कालीन रूप से बंद रखा जाएगा। मंगलवार 10 दिसंबर से जब तक यह इवेंट समाप्त नहीं हो जाता है तब तक इस पर को बंद रखा जाएगा।
नगर पालिका के द्वारा कहा गया है कि लोगों को इस मामले में सहयोग करना चाहिए और Muscat Nights में जाना चाहिए। इस दौरान लोगों को अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखना चाहिए। नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए।