3 लोगों ने एक मकान के अंदर घुस कर किया चोरी
दुबई में 3 लोगों पर एक मकान के अंदर घुस कर
Dh700,000 कीमत की ज्वेलरी और सामान चोरी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि Armenia के दो लोग और Egypt का एक व्यक्ती पिछले साल febraury में Bur Dubai इलाके में स्थित एक व्यापारी के मकान में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया।
उसे यह नहीं पता था कि सामान चोरी का है
वह मकान 60 वर्षीय Bahraini merchant का था। चोर करने के बाद कीमती सामानों को बेचने के लिए एक चौथे आदमी से भी संपर्क करने लगे। 42 वर्षीय Indian jeweller को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसने अपने बचाव में कहा है कि आरोपी उसे ज्वेलरी बेचना चाहते थे लेकिन उसे यह नहीं पता था कि सामान चोरी का है।