30,054 उल्लंघन दर्ज़ किए गए
सऊदी की आंतरिक मंत्रालय ने कोरोना नियमों के उल्लंघन पर अपना बयान सामने रखा है। मंत्रालय ने बताया कि 4 अप्रैल 2021 से लेकर 10 अप्रैल 2021 तक कोरोना से बचने के लिए दिए गए नियमों के 30,054 उल्लंघन दर्ज़ किए गए हैं। यह कहा जा सकता है कि तमाम निर्देशों और कोरोना के बढ़ते मामले की लोगों को कोई परवाह नहीं है।
यही हालत रहा तो स्थिति नहीं पाएगी सामान्य
बता दें कि सबसे ज्यादा उल्लंघन 11,162 उल्लंघन रियाद में किये गए हैं। पूर्वी इलाकों में 4,183 उल्लंघन दर्ज़ किए गए हैं, अल क़ासिम इलाके में 2,294 उल्लंघन दर्ज़ किये गए हैं, मदीना में 1,518 और अल जॉफ में 1,320 उल्लंघन के मामले दर्ज़ किए गए हैं। सभी लोगों से नियमों के पालन की अपील की गई है क्यूंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्थिति कभी भी सामान्य नहीं हो पाएगी।