एक दर्दनाक घटना आई सामने
सोमवार रात मुंबई की घाटकोपर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें अमीरात की एक फ्लाईट की चपेट में 36 फ्लेमिंगो आ गए। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 36 फ्लेमिंगो की मृत्यु हो गई है और विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
सभी यात्री सुरक्षित, विमान हुआ क्षतिग्रस्त
अधिकारियों के द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि सभी यात्री इसे घटना के बाद सुरक्षित है और विमान की क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है।
(आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक और वन विभाग में मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा के अनुसार इस हादसे के बाद अलग-अलग इलाकों में मृत पक्षियों को देखा गया था जिसके बाद लोगों के कॉल आने शुरू हो गए थे जिसके बाद उन इलाकों में जाकर पक्षियों को बरामद किया गया है। बताया गया है कि सभी फ्लेमिंगो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।