कुवैत में फिंगरप्रिंटिंग फ्रॉड के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि ऑफिस में फ्रॉड के आरोप में इन चार कुवैती नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से एक दूसरे का सहयोग करते थे और ऑफिस में अटेंडेंस बनाते थे।
शातिर तरीके से ऑफिस में बनाते थे अटेंडेंस
इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी शातिर तरीके से ऑफिस में अटेंडेंस बनाते थे। एक ही व्यक्ति सभी का फिंगरप्रिंटिंग से हाज़िरी बना देता था जबकि सभी छुट्टी में रहते थे। आरोपी Ahmadi Governorate में काम करते हैं।
दरअसल यह जिस संस्थान में काम करते हैं वहां फिंगरप्रिंटिंग से हाज़िरी बनाई जाती है। उन्होंने मिलकर छूटी और ऑफिस आने का टाइमटेबल बनाया जिससे चारों का फायदा हो सके। इसके बाद टाईमिंग के हिसाब से इनमें से एक ही ऑफिस आता था और बाकी छुट्टी मनाते थे। वह सिलिकॉन का इस्तेमाल करके फिंगरप्रिंटिंग के जरिए हाजिरी बना देता था। जानकारी मिलते ही इनपर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।