पूरी खबर एक नजर,
- किसी भी देश में न करें अवैध प्रवेश की कोशिश
- ओमान में चार लोग पकड़े गए
अवैध घुसपैठ की नहीं होती है अनुमति
किसी भी देश में अगर जाना है तो इसके लिए वहां की सरकार के द्वारा यात्रा को लेकर जारी किए गए नियमों का पालन करना जरूरी होता है। अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करता है या ऐसा करने वालों को किसी तरह की मदद देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। ओमान सहित सभी अरब देशों में अवैध प्रवेश की कोशिश की खबरे आए दिन आती रहती हैं। एक बार फिर से ओमान में अवैध प्रवेश की कोशिश हुई है।
कानूनी कार्रवाई जारी
बताया गया है कि रॉयल ओमान पुलिस ने Salalah में चार अरबी घुसपैठियों को पकड़ा है। पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Dhofar Governorate Police Command ने Salalah में चार घुसपैठियों को पकड़ लिया है जो अरबी हैं।
आरोपियों पर foreigners residency law का आरोप लगा है और वह एक घर में छुपे हुए थे। उनपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।