UAE की AIRLINE कम्पनी एतिहाद एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से संयुक्त अरब अमीरात के लिए यात्री उड़ानों के निलंबन को 21 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
“एतिहाद को पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका या भारत के यात्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यूएई के नागरिकों, राजनयिक मिशनों, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडलों और गोल्डन वीजा धारकों को यूएई के प्रवेश प्रतिबंधों से छूट दी गई है। ये यात्री स्वीकृति और क्वॉरंटीन शर्तों के अधीन होंगे.
ख़लीज़ टाइम्ज़ से बात करते हुए हवाई सेवा कम्पनी के प्रवक्ता ने कहा की यह सारे नए बदलाव UAE सरकार के कोरोना के ख़िलाफ़ उठाए जा रहे कदम के रूप में हैं. चुकी इन देशों में संक्रमण तीसरे स्तर पर जा रहा हैं अतः यह डिरेक्टिव जारी किए गए हैं.
UAE ने अपने airline शर्तों को सारे कार्य कर रहे AIRLINE कम्पनियों को भेज दिया हैं, फलस्वरूप सारे हवाई कंपनिया सेवा 21 जुलाई तक इन देशों से समान्य यात्री लाने में नही दे पाएँगे.