भारतीय शेयर बाजार में कई ऐसे एग्रो केमिकल स्टॉक है जिन्हें खरीदना आपके लिए 44% तक का फायदा दे सकता है. एग्रो केमिकल की बढ़ती डिमांड और इसकी उपयोगिता जहां एक और देश में एग्रो केमिकल व्यवसाय को बढ़ा रही है वहीं इससे जुड़े निवेशकों का भी पैसा इसके वजह से काफी तेजी से बढ़ रहा है.

विशेषज्ञों के राय के आधार पर पांच ऐसे Share हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए जो आपको 44% तक का फायदा दे सकते हैं.

इसमें सबसे पहला नाम UPL का है. विशेषज्ञों के राय के अनुसार इस कंपनी के UpSide पोटेंशियल 44.01% तक के हैं. आपको बताते चले कि इसमें इंस्टीट्यूशन स्टेट 41% है वहीं यह मार्केट कैपिटल के हिसाब से लार्ज कैप कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैपिटल मौजूदा समय में 41940 करोड़ का है.

इसी प्रकार से इंडिया पेस्टिसाइड तथा Sharda Cropchem भी 34.5% और 29.3% तक का मुनाफा दे सकते हैं यह दोनों कंपनियां स्मॉल कैप कंपनियों के लिस्ट में आती हैं और उनकी मार्केट केपीटलाइजेशन 3000 करोड़ से ऊपर की है.

इस समरी को आप नीचे दिए गए टेबल में भी देख सकते हैं और इसके अनुरूप आप अपना रिसर्च का कार्य कर सकते हैं तथा इन शेयर के आने वाले कुछ हल का फायदा लेकर पैसे बना सकते हैं.

 

UPL 6 Buy 25 44.1 41 Large 41,940
India Pesticides 8 Buy 2 34.5 0 Small 3,208
Sharda Cropchem 5 Buy 7 29.3 14 Small 3,684
PI Industries 10 Buy 24 26.7 31 Large 50,295
Sumitomo Chemical 7 Buy 9 21.0 7 Mid 19,145

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *