कर्मचारियों को अच्छी नौकरी के साथ-साथ करना पड़ता है खराब परिस्थितियों का सामना
सऊदी में काम पर काम जाने वाले कर्मचारियों को अच्छी नौकरी के साथ-साथ कभी कभी बुरी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि नियोक्ता के द्वारा पासपोर्ट छीनकर रख लेना, उन्हें समय पर सैलरी न देना, कम वेतन और अधिक काम कराना, बंधक बना लेना, बावजह परेशान करना आदि।
दूतावास से तुरंत करें संपर्क
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आपका नियोक्ता आपसे किसी तरह की जबरदस्ती करता है या बंधक बना लेता है तो तुरंत इसकी शिकायत दूतावास में करनी चाहिए। एक इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें 5 भारतीय महिला कामगारों को काम से जुड़ी परेशानी आ रही थी।
https://x.com/IndianEmbRiyadh/status/1766734234889114057?t=_-X1uSW_ptkE54iPfNj8Wg&s=08
महिलाओं ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत इस मामले को भारतीय दूतावास के पास पहुंचा दिया। दूतावास के कर्मचारियों ने महिलाओं को मदद की और उन्हें सुरक्षित भारत भेज दिया। इन महिला कामगारों को 9 और 10 मार्च 2024 को भारत भेज दिया गया है।