2024 Kia Clavis: इस बात में कोई शक नहीं है कि किआ कंपनी की गाड़ियां फीचर रिच और लो मेंटिनेस कॉस्ट के साथ आती है। अब कंपनी भारत के अंदर अपनी नई एसयूवी को बहुत जल्द लॉन्च करेगी, जो सोनेट से बड़ी और सेल्टोस से छोटी होगी।
2024 Kia Clavis: कंपनी की तीसरी SUV होगी
कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी का नाम किआ क्लैविस (Kia Clavis) होगा। भारतीय मार्केट में यह गाड़ी सब-4-मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी वाले सेगमेंट में लांच होगी। SUV पोर्टफोलियो के अंदर सेल्टोस और सोनेट के बाद कंपनी की यह तीसरी गाड़ी होगी।
ट्रेडमार्क भारत में हुआ रजिस्टर
भारत में यह गाड़ी इस साल के अंत तक डेब्यू कर सकती है? इसका ट्रेडमार्क पहले से ही इंडिया में रजिस्टर हो गया है, जो की Kia Clavis है और इसका जो इंटरनली कोड नाम है, वह AY है। इसकी टेस्टिंग साउथ कोरिया के अंदर कंटिन्यू चल रही है।
ICE और EV में होगी लॉन्च
भारत में यह गाड़ी डीजल, पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च होगी। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS भी दिया जाएगा। इसकी कीमत क्या होगी? और इसमें कौन-कौन से फीचर दिए जाएंगे, इसके बारे में ऑफिशियल डिटेल नहीं आई है।