Ras Al Khaimah में अवैध काम कर रहे आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। रमजान के महीने में भीख मांगने वाले आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है पुलिस के द्वारा इस स्थिति से निपटने के लिए “Combat Begging and Help Those in Need” अभियान चलाया जा रहा है।
शुरू किया गया है अभियान
बताते चलें कि पुलिस के द्वारा इस अभियान को शुरू किया गया है जिसके बाद अलग-अलग स्थान से लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर पैसे मांग रहे हैं आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उसे जांच अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रमजान की शुरुआत से ही अब तक करीब 34 पुरुष और 17 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
रमजान एक गिविंग का महीना है जब क्षमता के अनुसार व्यक्ति जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। लेकिन इस भावनात्मकता का गलत तरीके से लाभ उठाकर भीख मांगने वाले आरोपी गैंग में काम करते है। इसलिए इनपर कार्यवाही की जाती है और इन्हें गिरफ्तार किया जाता है।