संयुक्त अरब अमीरात में Eid Al Fitr के मौके पर BAPS Hindu Mandir में एंट्री को लेकर नई अपडेट जारी कर दी गई है। अबू धाबी पुलिस के द्वारा इस संबंध में जारी किया गया है। इस मंदिर की शुरुआत के बाद अब तक करीब 2.2 million visitors यहां पहुंच चुके हैं।
पिछले साल ईद के मौके पर मंदिर में थी भारी भीड़
पिछले साल 2024 में ईद के मौके पर मिडिल ईस्ट के इस पहले पारंपरिक हिंदू स्टोन मंदिर में 60,000 devotees पहुंचे थे। इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने वाली है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बेहतर पार्किंग फैसिलिटी की सुविधा दी जा रही है।
साथ ही यहां पर शेड वाले वेटिंग एरिया भी बनाया गया है। ईद ब्रेक के दौरान यह मंदिर 9am खुलता है और आखिर एंट्री रात 8 बजे होती है जो कि क्लोजिंग टाईम है। सोमवार को विजिटर के लिए यह मंदिर बंद रहेगा। एंट्री में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए “Mandir Abu Dhabi” app या website से एडवांस में ही बुकिंग कर लेनी चाहिए।