KUWAIT में अवैध काम का पता चला
कुवैत में रहने वाले प्रवासी के खिलाफ ऐसे भी मामले सामने आते हैं जिनमें वह अवैध तरीके से काम करना शुरू कर देते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की यह घटना सामने आई है जिसमें कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को सबसे बड़े लिकर फैक्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर अवैध काम किया जा रहा था।
जानकारी मिलती ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई थी और पता चला कि यह अवैध काम 6 प्रवासियों के द्वारा के जा रही थी।
आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी
बताते चलें कि मंत्रालय के Public Relations and Media Security के द्वारा यह बयान दिया गया है कि Criminal Investigation Department के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
डिपार्टमेंट के द्वारा अवैध तरीके से काम करने वाले लोगों की जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाती है। यह बताया गया है कि Al-Abdali इलाके के एक फार्म हाउस में local liquor बनाने का काम किया जा रहा था। इस मामले में 6 एशियाई प्रवासी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 236 barrels और लिकर बनाने का सामान जब्त किया गया है।