आखिरकार नागपुर-बिलासपुर के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रविवार से पटरी पर दौड़ने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री मोदी का काफिला करीब 9.47 बजे विमानतल से नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा.
पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने पर वंदे भारत ट्रेन सुबह 9.54 बजे नागपुर स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होने लगी और पलक झपकते ही इस ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली. इस ट्रेन में 16 कोच हैं. इनमें 14 चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं. वंदे भारत में कुल 1128 रेलयात्री सफर कर सकेंगे. आज रवाना की गई उद्घाटन ट्रेन में 4 टिकट चेकिंग स्टाफ के अलावा 702 रेलयात्री सवार हुए. इनमें मीडियाकर्मी, रेलवे बोर्ड के अधिकारी जेडआरयूसीसी सदस्य, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठना के पदाधिकारी और विद्यार्थी भी शामिल रहे.
ये होगी विसेषता
- ट्रेन में टक्कर बचाव ‘कवच’ प्रणाली सभी कोच में स्वचिालत दरवाजे
- ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई
- बेहद आरामदेह बैठक व्यवस्था बायो-वैक्यूम प्रकार के शौचालय
- गर्म भोजन गर्म / ठंडे पेय पदार्थ की सुविधा वाली पेंट्री वाई-फाई सामग्री ऑन डिमांड सुविधा
- कोच में यात्री सूचना व इंफोटेनमेंट के लिए 32 स्क्रीन दिव्यांगों के लिए ब्रेल अक्षर में सीट नंबर व सीट हैंडल
- सभी कक्षाओं में बैठने वाली सीटें एक्जीक्यूटिव कार में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें 4 प्लेटफॉर्म साइड कैमरे ( रियर व्यू कैमरे शामिल)
नागपुर – बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल
रेलवे बोर्ड के टाइम टेबल के अनुसार, 12 दिसंबर से नियमित रूप से चलने जा रही 20825/20826 नागपुर-बिलासपुर नागपुर वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से दोपहर 2.05 बजे छूटकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर आएगी. 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे छूटकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया में रुकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस में बुकिंग, कैंसलेशन, रिफंड आदि के लिए अन्य नियम और शर्तें शताब्दी ट्रेनों के अनुसार रहेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए अग्रिम आरक्षण शुरु कर दिया गया है.