सऊदी अरब में कई टीमों के द्वारा रियाद के एक घर में छापेमारी की गई जहां पर इस बात की जानकारी मिली थी कि यहां पर फर्जी फर्नीचर बनाकर ऊंचे दामों में बेचे जा रहे हैं.
मामले की जानकारी लगते हैं रियाद के कई अथॉरिटी के टीम ने एक साथ धावा बोल दिया और इस पूरे मसले का भंडाफोड़ हो गया. घर के अंदर 7 प्रवासी कामगार पकड़े गए हैं जो इस काम में संलिप्त थे.
हालांकि इसके पीछे असल व्यक्ति कौन है इस बात की जानकारी अब तक पब्लिक नहीं की गई है.
इन कामगारों के ऊपर सऊदी अरब के कानून का उल्लंघन करने जैसे प्रावधान लगाए गए हैं और जुर्माने के साथ साथ जेल होने तक की सजाएं इन्हें मिल सकते हैं.