किरायदारों को मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है
बहुत सारे मकान मालिक तय होने के बावजूद भी मकान रेंट को लेकर हर छह महीने पर झिकझिक करने लगते हैं। इससे किरायदारों को मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दुबई में एक नया कानून बनाया गया है।
अब मकान रेंट को तीन साल के लिए फिक्स
एक अरबी दैनिक, Al Bayan के हवाले से कहा गया है कि दुबई में एक ऐसा कानून पेश किया गया है जिसके मुताबिक अब मकान रेंट को तीन साल के लिए फिक्स कर दिया गया है। किरायदार जिस दिन मकान रेंट के लिए एग्रीमेंट कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करता है उस दिन से यह नियम लागू हो जाता है और उसके तीन साल तक वही मकान किराया लगेगा।
निवासियों को होगी सहूलियत
Sultan Butti bin Mejren, the Director-General of the Dubai Land Department (DLD), ने बताया कि इस बाबात निवासियों को जल्द ही नोटिस भी कर दिया जाएगा। इससे निवासियों और प्रवासियों को सहूलियत भी होगी।