अवैध प्रवेश के साथ चोरी का भी आरोप
रॉयल ओमान पुलिस ने अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश कर रहे विदेशियों को गिरफ्तार किया है।सभी अवैध तरीके से ओमान में प्रवेश कर रहे थे और Wusta Governorate में पांच दुकानों में उन्होंने चोरी भी की थी।
Al Wusta Governorate Police Command ने सात प्रवासियों को गिरफ्तार किया है
रॉयल ओमान पुलिस ने बताया है कि Al Wusta Governorate Police Command ने सात प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अवैध तरीके से प्रवेश कर लिया था और पांच दुकानों में भी चोरी किया था।
आरोपियों के पास चोरी का सामान और पैसा जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कई इलेक्ट्रॉनिक सामान को चोरी किया था। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।