7 लोगों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
ओमान में रॉयल ओमान पुलिस ने Muscat Government में 7 लोगों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन दिए गए बयान में पुलिस ने बताया कि Muscat Governorate Police Command ने सात लोगों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि उन्होंने Al Azaiba इलाक़े से 66 air conditioners की चोरी की है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली गई है।