वायरस के 57 नए मामले दर्ज किए गए
ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट देते हुए बताया कि वायरस के 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 97 मरीज़ ठीक हुए हैं और 1 मरीज़ की मृत्यु हुई है।
ओमान में कुल 302924 संक्रमण दर्ज किए जा चुके हैं
अब तक ओमान में कुल 302924 संक्रमण दर्ज किए जा चुके हैं। कुल 293007 मरीज़ ठीक हुए हैं और कुल 4084 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लें और नियमों का पालन जरूर करें।