नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार नए साल के मौके पर अलग-अलग स्थान पर जॉब कैंप का आयोजन कर युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही है। अगर बिहार में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए शेखपुरा नियोजनालय की तरफ से नौकरी का मौका दिया जा रहा है।
कब किया जाएगा जॉब कैंप का आयोजन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस रोजगार मेला का आयोजन शेखपुरा के डीआरसीसी भवन में किया जाएगा। आवेदकों को यहां 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पहुंचना होगा। आवेदकों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्या होनी चाहिए छात्रों की योग्यता?
छात्रों की योग्यता की बात करें छात्रों का मैट्रिक से लेकर बीएड पास होना जरूरी है। यहां पर कुल मिलाकर 20 पदों पर डिलीवरी बॉय और शिक्षक के पदों पर युवाओं की भर्ती कराई जाएगी। आवेदकों को लिखित इंटरव्यू देना होगा उसके बाद ही उन्हें चुना जाएगा। आवेदकों की सैलरी 18 हज़ार रुपए तक तय की गई है। आवेदकों को अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र लेकर जाना होगा। वहीं एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है।