6 दुकानों को कोरोना नियम उल्लंघन करने के आरोप में बंद कर दिया
दुबई नगर पालिका ने 6 दुकानों को कोरोना नियम उल्लंघन करने के आरोप में बंद कर दिया है। सब्जी मंडी में पांच फल और सब्जी की दुकान है साथ ही
International City में एक massage centre को भी बंद कर दिया है।
जगह जगह जांच तेज
बताते चलें कि 51 प्रतिष्ठानों को चेतावनी भी दी गई है। दुबई में करुणा नियमों का उल्लंघन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस बाबत अधिकारी सचेत हो गए हैं। जगह जगह जांच तेज कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने से बचने की सलाह दी गई है ताकि खुद के साथ-साथ आप अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी सुरक्षित रख सकें।