रंगों के इस त्योहार पर अगर आप चाहते हैं कि किसी भी प्रकार का भंग न पड़े तो होली से पूर्व आने वाले पांच दिनों के भीतर ही अपने बैंक संबंधी काम निपटा लें। अगर आपने बैंक के कामकाज को आज-कल पर टाला तो यह निर्णय आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक होली के पहले से लेकर होली के बाद तक कुल सात दिनों के लिए बंद रहेंगे। साथ ही एटीएम सेवाओं पर भी इसका असर दिखेगा।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान के अनुसार नवंबर-2017 से वेतन समझौते में हो रहे अप्रत्याशित विलंब, पांच दिन बैंकिंग सेवा, काम का समय निर्धारण, पेंशन में सुधार आदि की मांग को लेकर 11, 12 व 13 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। हड़ताल से पूर्व 7 और 8 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे।

7 मार्च को माह का दूसरा शनिवार पड़ रहा है और 8 मार्च को रविवार। इसके बाद 9 और 10 को होली का अवकाश रहेगा। होली के बाद 11, 12 व 13 मार्च को बैंकों हड़ताल शुरू हो जाएगी। तीन दिन की हड़ताल के बाद बैंक एक दिन 14 मार्च को खुले रहेंगे और उसके बाद रविवार का अवकाश रहेगा। जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।GulfHindi.com
प्रवासी कामगारो के लिए बदला सऊदी का नियम. Overtime के लिए अब डेढ़ गुना मिलेगा सैलेरी.
सऊदी अरब में काम करने वाले लाखों भारतीय मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी सरकार ने घरों में काम करने वाले...
Read moreDetails




