फ्रॉड का अलर्ट जारी
ओमान में काम कर रहे प्रवासियों के लिए अलर्ट है। कई तरह के मामलों में इलेक्ट्रॉनिक फ्रॉड की घटनाएं सामने आई हैं जिससे सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप अपना ख्याल नहीं रखते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। Royal Oman Police (ROP) ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रॉयल ओमान पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताते चलें कि electronic fraud के मामले में रॉयल ओमान पुलिस ने 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Directorate General of Inquiries and Criminal Investigations और Muscat Governorate Police Command ने साथ मिलकर एशियाई नागरिकता के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कैसे करते थे फ्रॉड?
यह आरोपी निवासियों और प्रवासियों को कॉल कर गुमराह करते थे और बड़े आर्थिक लाभ का वादा करते थे जिसके बाद उन्हें उल्लू बनकर उनका अकाउंट खाली करते थे। इन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चल रही है। ऐसे लोगों से बचने के लिए लालच पर काबू रखें और याद रखें कि आपका अधिकार केवल आपकी मेहनत की कमाई पर है। अपनी निजी शेयर न करें।