ठगी का मामला आया सामने
खाड़ी देशों में काम के नाम पर मासूम लोगों के साथ ठगी के कई मामले सामने आते हैं। एक बार फिर से इसी तरह का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। Kashimira police ने मानव तस्करी का एक मामला दर्ज किया है जिसमें एक एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि उसने 43 महिला से अच्छी सैलरी और बेनिफिट्स के साथ काम के नाम पर बेच दिया था।
पिछले साल की है घटना, महिला ने चौकाने वाले किए खुलासे
दरअसल, महिला ने पिछले साल जून में एक एजेंट से Justdial की मदद से कॉन्टैक्ट किया था जिसने उसे ओमान में घरेलू कामगार के तौर पर काम करने के Rs 25,000 की नौकरी की पेशकश की, जिसे महिला ने इनकार कर दिया। बाद में अच्छे ऑफर वाला जॉब आया तो महिला तैयार को गई और एजेंट को 3 लाख रुपए दिए। 26 जुलाई को भारत से Muscat चली गई।
महिला को बेच दिया गया था
वहां पर एक आदमी उसे एयरपोर्ट से ओमानी नागरिक के बंगलो में ले गया। जिसके बाद उसे एक ऑफिस में ले जाया गया जहां और भी कई भारतीय, मलेशियन और बांग्लादेशी महिलाएं थी। उन्हीं महिलाओं ने बताया कि वहां उनसे प्रॉस्टिट्यूशन कराया जाता है। इतना सुनते ही महिला के होश उड़ गए और उसने तुरंत एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। वहां पर विरोध करने पर महिला के साथ बदसलूकी की गई।
परिचितों ने की मदद और बचाई जान
महिला इसके बाद Muscat में ही एक परिचित से मिली और मदद मांगी। उन्होंने उसके बंधकों को 1.6 लाख रुपए देकर छुड़ाया और बाद में उसे सही सलामत 2 अगस्त को घर पहुंचा दिया गया। महिला ने 23 अगस्त को इसकी शिकायत दर्ज कराई और बताया कि वहां करीब 300 से अधिक महिलाएं कैद थी।