भारत में मिले 8 मामले
स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Madaviya ने कहा है कि भारत में अब तक करीब 8 monkeypox संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में अकेले मंकीपॉक्स के तीन संक्रमित मिल चुके हैं।
बताते चलें कि इन 8 में से पांच ने विदेश यात्रा की थी और भारत लौटे थे। भारत में मंकी पॉक्स का पहला संक्रमण 14 जुलाई को पाया गया था। संक्रमण संयुक्त अरब अमीरात से आए एक व्यक्ति में पाया गया था जो केरल उतरा था।
अलर्ट जारी, एयरपोर्ट पर खास निगरानी के आदेश
इसके बाद पूरे भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया था। एयरपोर्ट पर खास निगरानी के आदेश दिए गए थे। यात्रियों समेत सभी के लिए गाइडलाइन भी जारी किए गए थे। अभी यह सब मामला चल ही रहा था कि दिल्ली में एक ऐसे संक्रमित की बात सामने आई जिसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं था।
लोगों में चिंता का विषय बना
इसके बाद लोगो में मंकीपॉक्स को लेकर चिंता बढ़ गई। अभी फिलहाल भारत में मंकीपॉक्स से एक की मृत्यु भी हो चुकी है। यह पीड़ित भी यूएई से भारत आया था। जिस स्पीड के साथ भारत में मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ा और इससे मृत्यु की भी घटना हो गई उसे देखते हुए भारतीयों को यह चिंता सताने लगी है कि मंकीपॉक्स भी Covid की तरह विकराल रूप न ले ले।
खुद का ख्याल रखें
हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि कुछ दिनों बाद संक्रमित होकर लोग ठीक भी हो जा रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह हरगिज़ नहीं कि आप लापरवाही बरते। अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें। जानवरों से चूहों, बंदरों आदि जानवरों से दूरी बनाकर रहे। अगर आपके इलाके में कोई संक्रमित पाया जाता है तो अपना भी चेकअप करवा ले।
अगर आपके घर में कोई संक्रमित पाया जाता है तो हीन भावना न दिखाएं। उसका प्रॉपर इलाज करवाएं। लेकिन इस दौरान इसके लिए अलग रहने की व्यवस्था कर दें और उसके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं से दूर रहें।