विदेश से आ रहे भारत मजदूर क्लास के 9 कामगारों को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग में पकड़ा है इन सब के पास से कुल मिलाकर ₹6300000 का सोना पाया गया है.
यह सारे पकड़े हुए प्रवासी पैसे से महज मजदूर हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्हें कुरियर के रूप में इस्तेमाल कर लिया गया है. मजदूरों से पूछताछ करने पर मजदूरों ने बताया कि हैं इस्तेमाल किया गया है और पैकेट देने से पहले इन्हें इनके सामान लाने ले जाने पर आने वाले खर्च को वहन करने का प्रलोभन दिया गया था.
इन लोगों को कहा गया था कि हमारे यह छोटे-छोटे सामान है अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो मेरे परिचित को दे देंगे तो मैं आपका एयरपोर्ट पर बैग ले जाने का खर्चा खुद से दे दूंगा. लेकिन यह प्रलोभन काफी महंगा पड़ा है अब दिल्ली हवाई अड्डे के कस्टम विभाग शक्ति से इन सब लोगों से आगे की पूछताछ कर रही है.GulfHindi.com