संयुक्त अरब अमीरात के दुबई एयरपोर्ट पे अब लगातार प्रवासी लोगों का आना शुरू हो गया है. अरब अमीरात में प्रवासियों के लिए सात जुलाई से अपने दरवाज़े खोल दिए थे उसके बाद लगातार अब एयरपोर्ट पर प्रवासी लोगों का दबाव बढ़ रहा है.
संबंधित मंत्रालय ने कहा कि माननीया शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मकतुम के फ़ैसले ने दुबारा से संयुक्त अरब अमीरात को सैलानियों का देश बना दिया है और जिस तरीक़े से सैलानी वापस आ रहे हैं ऐसा उम्मीद किया जा सकता है कि इन नवम्बर के आते आते हैं सारी स्थितियां पहले के जैसे सामान्य हो जाएंगे और जितने लोग पहले आते थे उसमें संख्या आस पास पहुँच जाएंगे.
दुबई में 15 देशों के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग को खोल दिया है और इसके फलस्वरूप अब ही आंकड़ों की बात करें तो 20, हज़ार सैलानी प्रतिदिन एयरपोर्ट पर आ रहे हैं.संबंधित मंत्रालय ने यह भी कहा कि दुबई लोगों की जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार है और अपने प्रवास वर्क्फ़ॉर्स और नागरिकों के दम पर लोगों को बेहतर चीज़ें देने में सक्षम हैं.GulfHindi.com