इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के दो मामलों में कस्टम ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने के 13 बिस्कुट बरामद किए गए हैं।
रविवार सुबह रियाद से आए सात संदिग्ध कामगार टर्मिनल से बाहर निकलने की जुगत में थे। कस्टम अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली। उनके पास से सोने के नौ बिस्कुट बरामद हुए। आरोपितों ने बताया कि रियाद में एक शख्स ने टिकट कराया था। उसने ही सोने के बिस्कुट उन्हें दिए थे। ऐसी ही एक अन्य घटना शनिवार दोपहर घटी थी।
रियाद से आए एक संदिग्ध शख्स को कस्टम अधिकारियों ने दबोचा था। उसके पास से 348 ग्राम के सोने के चार बिस्कुट बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि सोने के बिस्कुट टर्मिनल के बाहर मौजूद शख्स को देने थे। इसके बाद कस्टम ने तस्कर का इंतजार कर रहे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया।GulfHindi.com