9 प्रवासियों को गिरफ्तार किया है
रॉयल ओमान पुलिस ने 9 प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सभी बोट से बड़ी मात्रा में अल्कोहल की तस्करी करने की कोशिश में थे।
सभी आरोपी प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Musandam Governorate की Coast Guard Police ने Khasab Special Tasks Police Unit के साथ मिलकर सभी आरोपी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी हो चुकी है।