मंगलवार उड़ानों की पाबन्दी को लेकर एक नया फैसला लिया गया

भारत के Directorate General of Central Aviation (DGCA) ने मंगलवार उड़ानों की पाबन्दी को लेकर एक नया फैसला लिया है। कहा गया है कि मौजूदा कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए international commercial flights पर 31 अक्टूबर तक पाबन्दी को बढ़ा दिया गया है।

यह पाबन्दी international all-cargo operations और स्पेशल अनुमति वाले उड़ानों पर लागू नहीं होता है

यह बताया गया है कि यह पाबन्दी international all-cargo operations और स्पेशल अनुमति वाले उड़ानों पर लागू नहीं होता है। खबर हो कि bubble arrangement के जरिए उड़ानों का संचालन कर यात्रियों को मुश्किल कम करने की कोशिश की जा रही है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.