UNITY BANK FD Returns: मई 2022 के बाद से रेपो रेट में लगातार बदलाव हुए हैं और फलस्वरूप बैंकों ने भी अपने ब्याज दरों में बदलाव लाया. सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने FD Rates में बढ़ोतरी किया और फलस्वरूप लोगों को 9% तक का ब्याज आसानी से मिलने लगा.
9% का ब्याज
स्मॉल फाइनेंस Bank में शामिल Unity Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट दरों में बदलाव करते हुए 9% तक का ब्याज Offer किया है. Bank ने अपनी जानकारी में बताया है कि 21 नवंबर अर्थात कल से 181 दिन या 501 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट करने पर Bank 9% तक का ब्याज देगी.
Fixed Deposit समय से पहले तोड़ने पर शर्त.
बैंक ने और जानकारी देते हुए बताया है कि अगर कोई समय से पहले अपने फिक्स डिपॉज़िट तोड़ता है तो वैसी स्थिति में उसका 1% ब्याज कम कर दिया जाएगा.
बस 300 रुपए के पाएं यह TV की छुट्टी करने वाला डिवाइस और उठाएं बड़े स्क्रीन का मजा