जल्द शुरू करें निवेश
आपको अपनी जिंदगी में हमेशा ही पहले से निवेश करना सीख लेना चाहिए। हालांकि, कुछ लोग कम सैलरी और अधिक खर्चे का भी बहाना बनाते हैं। लेकिन यह गलत है। बल्कि आपको उन टिप्स के बारे में जानना चाहिए जिनका पालन करके वह आसानी से निवेश कर पाएंगे। बहुत कम सैलरी में भी करीब 25 से 30 लाख रुपए तक के बजट का लाभ उठाया जा सकता है।
खर्च के अलावा सेव और निवेश की समझ जरूरी
बताते चलें कि आपको खर्च के अलावा सेव और निवेश करना आना चाहिए यह काफी जरूरी है। आपकी सैलरी आते ही सबसे पहले उसका 20 फीसदी खुद को देना चाहिए। अक्सर लोग यह काम सबसे लास्ट में सारा बिल चुकाने के बाद करते हैं या फिर आखिर में उनके पास कोई पैसा ही नहीं बचता। इसलिए आप सबसे पहले खुद को 20 फीसदी देने की आदत बनाएं। हो सकता है शुरुआत में आपको दिक्कत हो लेकिन धीरे-धीरे आपको पता चलेगा कि यह आसान है और आप फिजूलखर्ची से बचेंगे।
यह फार्मूला भी कारगर
इसके अलावा आप 50-30-20 का फॉर्मूला का उपयोग कर सकते हैं। आपको 50 फीसदी घर के खर्च के लिए रखने हैं, 30 फीसदी इमरजेंसी फंड में और बाकी 20 फीसदी पैसा निवेश करना है। वहीं इन्हें उन स्थानों पर निवेश करें जहां से आपको बेहतर रिटर्न मिले।
आप निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में एसआईपी कर सकते हैं जिसमें 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। अच्छे फंड में 3000 रु का निवेश करने पर 20 सालों कुल 7,20,000 रुपए का फायदा होगा जिसका रिटर्न 22.77 लाख रु होगा, यानी कि कुल राशि 29.97 लाख रुपए। ऐसे में आने वाले भविष्य के लिए बहुत कम में अधिक का लाभ उठा सकते हैं।