Google Pixel Phones: गूगल कंपनी अपने पिक्सल फोन को भारत में ही बनाने का विचार कर रही है। कंपनी अपनी सप्लाई चैन को चीन से बाहर ले जाने की कोशिश कर रही है। क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड टेंशन बढ़ती जा रही है।
Google Pixel Phones: फोन की कीमत कम होगी
कंपनी के लिए भारत का मेक इन इंडिया इनिशिएटिव अच्छा मूव होगा। 2024 के दूसरे क्वार्टर यानी कि अप्रैल और जून के बीच प्रोडक्शन फैसेलिटीज भारत में शुरू हो सकती है? फोन भारत में ही मैन्युफैक्चर किए जाएंगे, जिससे कीमत कम होगी।
मैन्युफैक्चरिंग साउथ इंडिया में?
कंपनी का जो Pixel 8 Pro स्मार्टफोन है, उसकी मैन्युफैक्चरिंग साउथ इंडिया में शुरू हो सकती है? उसके साथ ही 2024 के मिड में Pixel 8 फोन नॉर्थ इंडिया में मैन्युफैक्चरर हो सकता है। अभी साइट की एग्जैक्ट लोकेशन सामने नहीं आई है।
10M पिक्सल फोन बनेगे
यह डिस्क्लोज नहीं किया है कि भारत के अंदर कितने यूनिट बनाने का प्लान है और इन्हें बना कर एक्सपोर्ट किया जाएगा या नहीं? या सिर्फ भारत में ही बेचे जाएंगे। 2024 में कंपनी का टारगेट 10 मिलियन से ज्यादा पिक्सल फोन बनाने का है।