Top 3 Cheapest Bikes: अगर आपका बजट 70 से 80 हजार रुपए के बीच में है और आप नया मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में टॉप 3 ऐसे बाइक बताए गए हैं, जो कि भारत में सबसे सस्ते है।
Top 3 Cheapest Bikes: ये है टॉप 3 सस्ते बाइक
1. हीरो HF 100
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का हीरो एचएफ 100 बाइक है। यह भारत में अभी सबसे अफॉर्डेबल मोटरसाइकिल है। इसकी कीमत ₹59,068 से शुरू है। इसमें 97cc का इंजन दिया गया है।
2. हीरो HF डीलक्स
दूसरे नंबर पर भी हीरो कंपनी का मोटरसाइकिल शामिल है, जिसका नाम हीरो एचएफ डीलक्स है। भारत के अंदर इसकी कीमत ₹59,998 से लेकर ₹68,768 के बीच में है। इसमें भी 97cc का इंजन दिया गया है।
3. TVS स्पोर्ट
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवीएस कंपनी का टीवीएस सपोर्ट बाइक है। भारत में इसकी कीमत ₹61,500 से लेकर ₹69,873 के बीच में है। इस बाइक में कंपनी की तरफ से 109.7cc का इंजन ऑफर किया गया है।