Top 3 Vehicles जो मार्च 2024 महीने में होगी लॉन्च
मार्च 2024 में इंडियन कार मार्केट के अंदर टॉप 3 ऐसी गाडियां लांच होने वाली है, जिनके लॉन्च का सभी को इंतजार है। इस लिस्ट में सेडान, एसयूवी और हैचबैक गाड़ियां शामिल है। जिसमें एक BYD की इलेक्ट्रिक गाड़ी भी है।
1. BYD सील (सेडान)

5 मार्च 2024 को यह गाड़ी भारतीय मार्केट में BYD Seal लांच होगी। इसकी कीमत 40 लाख से शुरू हो सकती है? इसमें पावरफुल बैटरी पैक मिलेगा, जिसमें 700 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी, सिंगल चार्ज में।
2. हुंडई Creta N Line

11 मार्च 2024 को भारत के अंदर हुंडई क्रेटा N Line एसयूवी लांच होगी। रेगुलर क्रेटा (Creta SUV) के मुकाबले में इसके रियर और फ्रंट प्रोफाइल में बदलाव किए जाएंगे। इसमें स्पोर्टी लुक ऑफर की जाएगी।
3. XUV300 फेसलिफ्ट

31 मार्च 2024 को भारत में XUV300 फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती है। इस अपकमिंग कॉन्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए जाएंगे। इसकी कीमत भारत में 9 लाख से शुरू हो सकती है।





