आरबीआई ने मंगलवार को कहा कि उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज समेत नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने केंद्रीय बैंक को अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र MTA (समर्पण) दिया है।
पंजीकरण प्रमाणपत्र MTA
इन नौ कंपनियों में से पांच एनबीएफसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान कारोबार से बाहर होने की वजह से अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटा दिया है।
कारोबार से बाहर कंपनियां
इन पांच कंपनियों के नाम हैं: विगफिन होल्डिंग्स, स्ट्रिप कमोडियल, एलियम फाइनेंस, इटरनाइट फिनवेस्ट और फिनो फाइनेंस।
विलय के बाद उज्जीवन की स्थिति
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने विलय (Merger) के बाद वैध (Valid) इकाई नहीं रह जाने की वजह से पंजीकरण लौटा दिया है।
यहां आपको बताते चलें कि अगर आपको उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कस्टमर है तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी क्योंकि बैंक को वापस किए गए प्रमाण पत्र केवल मर्जर के वजह से दिए गए हैं.