आज से रिलायंस जियो और एयरटेल के टैरिफ प्लान की बढ़ी हुई दरें देशभर में लागू हो गई हैं। वहीं, वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। इस वजह से मोबाइल रिचार्ज के लिए अब देश के अधिकांश लोगों को अधिक पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, एनुअल रिचार्ज प्लान आपके मासिक बजट को किफायती बना सकते हैं, क्योंकि ये प्लान मंथली प्लान की तुलना में अधिक लाभदायक होते हैं। आइए जानें कि जियो और एयरटेल के कौन से एनुअल रिचार्ज प्लान सबसे बेहतर हैं।

 

जियो के एनुअल प्लान

  1. 1899 रुपये वाला प्लान:
    • पहले की कीमत: 1559 रुपये
    • वैधता: 336 दिन
    • डेटा: कुल 24 जीबी
  2. 3599 रुपये वाला प्लान:
    • पहले की कीमत: 2999 रुपये
    • वैधता: 365 दिन
    • डेटा: 2.5 जीबी प्रतिदिन

एयरटेल के एनुअल प्लान

  1. 3599 रुपये वाला प्लान:
    • पहले की कीमत: 2999 रुपये
    • वैधता: 365 दिन
    • डेटा: 2 जीबी प्रतिदिन

 

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के एनुअल प्लान

  1. 1999 रुपये वाला प्लान:
    • पहले की कीमत: 1799 रुपये
    • वैधता: 336 दिन
    • डेटा: कुल 24 जीबी

 

कौन सा प्लान सबसे बेहतर?

यदि एनुअल प्लान की बात करें, तो जियो और वोडाफोन-आइडिया के प्लान सबसे सस्ते हैं। वोडाफोन-आइडिया का प्लान 1999 रुपये का है, जबकि जियो का प्लान 1899 रुपये में आता है। दोनों प्लान एक जैसे बेनिफिट्स देते हैं, लेकिन जियो का प्लान 100 रुपये सस्ता है, इसलिए यह बेहतर विकल्प है।

दूसरी ओर, यदि महंगे एनुअल प्लान की बात करें, तो जियो और एयरटेल दोनों के प्लान 3599 रुपये के हैं। दोनों प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है, लेकिन जियो का प्लान प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा देता है, जबकि एयरटेल का प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्रकार, 3599 रुपये में जियो का प्लान एयरटेल के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है।

Data Table

Company New Plan Price Old Plan Price Validity Daily Data
Jio ₹1899 ₹1559 336 days 24 GB total
Jio ₹3599 ₹2999 365 days 2.5 GB daily
Airtel ₹3599 ₹2999 365 days 2 GB daily
Vodafone-Idea ₹1999 ₹1799 336 days 24 GB total

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।