Reserve Bank of India (RBI) ने हाल ही में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसने करोड़ों क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए Payment Methods बदल दी हैं।
क्यूं Third Party Apps में लगा Break?
1 जुलाई 2024 से लागू हुए नियम के अनुसार, अब आप PhonePe, Amazon Pay और Paytm जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कई बैंकों के लिए नहीं कर सकते। आपको अब Bharat Bill Payment System (BBPS) का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
करोड़ों Credit Card Customers होंगे प्रभावित
इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर HDFC Bank और Axis Bank के ग्राहकों पर पड़ेगा। अगर आप भी इन बैंकों के credit card holders हैं और अब तक CRED, PhonePe, Amazon Pay, और Paytm apps से bills पे कर रहे थे, तो अब आपको इस प्रक्रिया को बदलना पड़ेगा। BBPS प्लेटफार्म से इन ऐप्स के जुड़ाव की कमी के कारण ये बदलाव किया गया है।
BBPS Platform क्या है?
Bharat Bill Payment System (BBPS) को Reserve Bank ने develop किया है। इसका मुख्य उद्देश्य है businessmen और customers के लिए payments सरल और सुरक्षित बनाना। आप BBPS के ज़रिए bank branches, payment collecting shops, और डिजिटल methods से आसानी से payment कर सकते हैं। इस सिस्टम की खासियत है quick payment और multiple payment modes का accept करता हैं।
कौन-कौन से बैंक BBPS के साथ लाइव हैं?
1 जुलाई 2024 तक, SBI, Kotak Bank, IndusInd Bank, IDBI Bank, AU Small Finance Bank, Canara Bank, Bank of Baroda, Federal Bank, ICICI Bank, Union Bank, Punjab National Bank और Saraswat Bank BBPS के ज़रिए payments स्वीकार कर रहे हैं।
इन बैंकों का Integration पाइपलाइन में है
Axis Bank, HDFC Bank, IDFC First Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank और Yes Bank BBPS के साथ अपना integration process कर रहे हैं।
अब क्या करें?
अगर आप भी अपने credit card bills का भुगतान PhonePe, Amazon Pay या Paytm से करते थे, तो फिक्र मत कीजिए। आप बैंक के पेमेंट पोर्टल से या ऑफलाइन बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं. आप सहूलियत के लिए अपने बैंक खाते में autdebit भी लगा सकते हैं.