सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2021 की शुरुआत के साथ ही यह साफ कर दिया है कि महज 3 सप्ताह के अंदर सऊदी अरब के हर एक क्षेत्र में कोरोनावायरस के वैक्सीन पहुंच जाएंगे.
3 सप्ताह के अंदर नागरिकों और प्रवासियों को बिना भेदभाव के वरीयता के अनुसार वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा. सऊदी अरब अपने देश में जल्द ही हालात को सामान्य करते हुए सामान्य दिनचर्या को शुरू करने के लिए और सऊदी विजन 2030 को साकार करने के लिए तत्पर है.
सऊदी अरब ने कहा कि सऊदी अरब में कोरोनावायरस के मामले के ऊपर बेहतर कंट्रोल इसलिए वह पाया क्योंकि सऊदी अरब की पॉलिसी काफी सीधी है जिसमें यह समझा जाता है कि बचाव इलाज से ज्यादा बेहतर है.
सऊदी अरब के साथ और 28 देशों के लिए भारत अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं को दोबारा से बहाल करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है और इसकी बात की जानकारी उसने अपने दूतावास के कई हैंडल से भी दिया है.
अब उम्मीद की जा सकती है कि सऊदी अरब में 2021 के पहले 3 पखवाड़े के भीतर स्थितियां सामान्य होने की ओर अग्रसर होंगे और दोबारा से वह सब चीजें बहाल हो सकेंगे जो पहले सामान्य तौर पर हुआ करती थी.